कोरोना महामारी ने न सिर्फ इस साल के स्पोर्ट्स कैलेंडर को बिगाड़ दिया, बल्कि खिलाड़ियों की निजी जिंदगी पर भी इसका बड़ा असर दिख रहा है. हर तरह के आयोजनों पर विराम लग चुका है. ऑस्ट्रेलिया का वेडिंग सीजन भी थम गया है. जानलेवा वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया के ऐसे 8 क्रिकेटर हैं, जिनकी शादियां टल गई हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोविड-19 से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा है. विश्व में अब तक 55,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. इएसपीएनक्रिकइन्फो की मानें, तो कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपनी-अपनी शादी स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ा है.
जिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की शादी पर इस घातक वायरस का असर पड़ा है, उनमें 28 साल के स्पिनर एडम जाम्पा भी शामिल हैं. उनके अलावा 7 ओर कंगारू क्रिकेटर हैं, जो फिलहाल शादी की सोच नहीं सकते. इनमें कई जाने-माने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं.
जिनकी शादियां रुक गईं -
1. एडम जाम्पा, उम्र 28 साल
2. जेस जोनासन, महिला क्रिकेटर- उम्र 27 साल
3. जैक्शन बर्ड, उम्र 33 साल
4. मिशेल स्वेपसन, उम्र 26 साल
5. एंड्र्यू टाई, उम्र 33 साल
6. डार्सी शॉर्ट, उम्र 29 साल
7. केटलिन फ्रेट, उम्र 27 साल
8. एलिस्टर मैक्डरमॉट, उम्र 28 साल
इन सभी ने अपनी-अपनी शादियों के लिए अप्रैल महीने को फिक्स किया था. लेकिन कोरोना के कहर की वजह से उन्हें शादी की तारीखें आगे खिसकाने के लिए सोचना पड़ रहा है. दरअसल, क्रिकेट शेड्यूल के वजह से ये ऑस्ट्रिलाई क्रिकेटर अप्रैल में ही शादी करना चाहते थे.