विदेश से आये हुए व्यक्ति अपनी जानकारी दें: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा है कि ऐसे सभी व्यक्ति जो 12 मार्च 2020 के बाद विदेश से आए हैं वह 24 घंटे के अंदर आवश्यक रूप से नीचे दिए गए कंट्रोल रूम के नंबरों पर अपने संबंध में सूचना अवश्य दर्ज करा दें। यदि विदेश से आने वाले व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है, बाद में उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं अथवा उनके संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम व अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी ।
 *कोरोना मेडिकल कंट्रोल रूम-*
0532-2266098,
0532-2266099
 *कोरोना प्रशासनिक कंट्रोल रूम-* 
0532-2641577,
0533-2641578